विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर निर्वाण विश्वविद्यालय जयपुर ने एस.एन. इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग साइंसेज़ और स्वास्थ्य कल्याण ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ.एस.एल. सिहाग, वाईस चेयरमैन डॉ. आर. के अरोड़ा, कुलपति प्रो. (डॉ.) अरविंद कुमार अग्रवाल और रजिस्ट्रार प्रो. प्रशांत बेनीवाल अपनी उपस्थिति प्रदान की और रक्तदान करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ.एस.एल. सिहाग ने रक्तदान के महत्व से सभी विधर्थियो को अवगत कराया। वाईस चेयरमैन डॉ. आर. के अरोड़ा ने बताया कि रक्तदान शिविर में कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। प्रत्येक व्यक्ति हर तीन माह में नियमित रूप से रक्तदान करे तो देश में खून की कमी से किसी जरूरतमंद की जान नहीं जाएगी। कुलपति प्रो. (डॉ.) अरविंद कुमार अग्रवाल ने रक्तदान के सामाजिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित रक्तदान करना मानवता की सच्ची सेवा है ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संकायों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने इस गतिविधि में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस शिविर में लगभग 100 से अधिक लोगों ने अपना योगदान दिया